सड़क दुर्घटना में एक किशोर की हुई मौत, दो जख्मी








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ कोनाटी के पास सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में तीन किशोर बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिसमें से 15 वर्षीय किशोर राजू कुमार की मौत हो गई है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव निवासी श्याम मुरारी राम का 15 वर्षीय पुत्र राजू कुमार एवं गांव के ही अशोक चौरसिया का पुत्र अंश कुमार एवं सचिन कुमार बाइक पर सवार होकर कहीं गए थे.
तभी किसी अज्ञात गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया था. जिससे यह घायल होकर तीनों गिर पड़े. जिसकी सूचना परिजनों को दी गई थी. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बारे में मृतक के पिता श्याम मुरारी राम ने बताया कि किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने के लिए अंश ने ही इसे अपने साथ ले गया था.
तभी रात 9:00 बजे सूचना मिला कि आपका पुत्र खरहांटांण कोनाटी के पास अचेत पड़ा है. इस सूचना के बाद जब मैं वहां पहुंचा तो मेरा पुत्र बेहोशी की हालत में था. उसके साथ गए दोनों किशोर गायब है. जिसे इलाज के लिए सिमरी सीएचसी ले गए. जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई.घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है.सिमरी थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात वाहन चालक ने इस घटना को अंजाम दिया है.जिसकी जांच की जा रही है.