लापता युवक की परिजन कर रहे तलाश, मदद की अपील



नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के कंजिया गांव निवासी 26 वर्षीय युवक मंटू पासवान 13 अगस्त से लापता हो गया है. जिनके परिजन तलाश कर रहे हैं. लापता युवक के पिता देव कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चेक कलर का कुर्ता, काले रंग का हाफ पैंट पहन रखा है, जो अचानक ही घर से गायब हो गया है.
कई दिनों से इसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. इसका इलाज चल रहा था. घर के सभी सदस्य अपने काम में व्यस्त थे. तभी यह गायब हो गया. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो इसकी खोजबीन शुरू कर दी गई.लेकिन अभी तक इसका कहीं पता नहीं चला है.जिसको लेकर स्थानीय थाना में इसकी सूचना दी गई है. इन लोगों ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि अगर यह युवक कहीं दिखे तो 7633 81 1190 एवं 91 1713 9976 पर सूचना दे सकते हैं. नेशनल आवाज आम जनों से भी अपील करता है कि खोए युवक को परिजनों से मिलाने में मदद करें.