politics
आइसा ने किया विरोध प्रदर्शन बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की उठायी मांग
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के ज्योति चौक के पास आइसा के आह्वान पर राज्यव्यापी प्रतिवाद पर बीपीएससी अभ्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज पर नीतीश-भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताया. बीपीएससी की 70वीं CCE प्री परीक्षा रद्द करने की आवाज को बुलंद किया.परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा करने की मांग की.
वक्ताओं ने सरकार पर हमला कर कहा कि पेपर लीक के अपराधी और परीक्षा माफियाओं पर कार्रवाई होना चाहिए.मृतक अभ्यर्थी सोनू कुमार के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.विरोध प्रदर्शन में आइसा नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ , नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर , संयुक्त नगर सह सचिव लक्ष्मण और अजीत मौर्य, कॉमरेड राजीव , राहुल , अभय , मुकेश , अनिल और माले साथी ओम जी के अलावा अन्य साथियों ने भी विरोध जताया.