पुराने विवाद में वृद्ध की हुई हत्या,चार गिरफ्तार पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
नेशनल आवाज /बक्सर :- जिले के बगेन थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा गांव में पुरानी रंजिश में एक वृद्ध को लाठी डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छपरा गांव निवासी 70 वर्षीय बैद्यनाथ यादव अपने दरवाजे पर सो रहे थे. तभी गांव के ही बराढ़ी टोला के लोग इसके दरवाजे पर पहुंचकर लाठी डंडे से पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर दरवाजे पर पहुंचे परिजनों ने इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां डॉक्टर ने कुछ ही देर बाद इसे मृत घोषित कर दिया. जिस मामले में पीड़ित पक्ष के तरफ से पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. जिसमें बताया गया कि दोनों पक्ष के लोग सिकंदराबाद में रहते हैं. जिनके बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. वहीं से दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने घर फोन किया जो बदले की नीयत से इन लोगों ने उनके दरवाजे पर पहुंचकर हमला किया. इस मामले में रामचंद्र, राजेश सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है.घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.