धान कटनी के बाद पराली का करे प्रबंधन :डीएम
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक की गयी.डीएम ने पराली प्रबंधन के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की.किसान धान फसल की कटनी के बाद अपने खेतों में आग न लगा पाए इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया. आग लगने से खेतों में होने वाले नुकसान के साथ-साथ इसके प्रबंधन पर व्यापक चर्चा की गई.
जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.साथ ही जिन क्षेत्रों में पराली जलाने की शिकायत प्राप्त होती है, वहां के कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.बैठक में कृषि पदाधिकारी, कृषि विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे.