Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Politics

पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ सदस्य को मिलेगा टिकट 2025 में बसपा की होगी वापसी : अनिल चौधरी

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर मुख्यालय परिसर में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी समीक्षा बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सरोज साधु ने किया. मुख्य अतिथि बसपा के केंद्रीय स्टेट प्रभारी अनिल चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार पार्टी के लोगों ने गांव-गांव तक जाकर लोगों को जगाने का काम किया है. जिस तरह से वर्ष 2000 में हमने अपना यहां झंडा लहराया था.

oplus_2097154

उसी तरह 2025 में इस बार नीला झंडा यहां दिखाई देगा. इस बार चुनावी मैदान में आने के लिए लालजी राम, बनारपुर मुखिया ममता देवी एवं जटाधारी पासवान ने अपने दावेदारी के लिए आवेदन किया है. इसमें से किसी भी व्यक्ति के लिए अगर बहन मायावती मुहर लगाती है तो सभी कार्यकर्ता मिलकर मजबूती के साथ बहन जी के हाथों को मजबूत करेंगे. पार्टी को भी पूरा विश्वास है कि जो भी जमीन से जुड़कर और पार्टी के लिए लगातार संघर्ष किया है.

उसकी पहली प्राथमिकता होगी. किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी. बहन जी देख करके ही उम्मीदवारों के बारे में फैसला लेगी. जिसमें जो भी निर्णय होगा वह बहुजन समाज पार्टी के लिए मान्य होगा. उम्मीदवार कोई भी हो वह कमजोर ही रहेगा. इसके लिए आप सभी को भरपूर सहयोग करना होगा. कुछ लोगों ने पार्टी के साथ गद्दारी किया है.बहुजन समाज पार्टी से निकलकर हमारे साथ गद्दारी किए हैं. उनको भी जवाब देने की जरूरत है.राजपुर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है.

कोई भी काम बिना चढ़ावे का नहीं होता है. इस भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए गठबंधन एवं महागठबंधन से हटकर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करना होगा. कोई भी विधायक होगा.उसकी पहली प्राथमिकता होगी भ्रष्टाचार को खत्म करना.क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. बाबा साहब का जो सपना था, उनके सपने को पूरा करने के लिए एक अच्छा कॉलेज भी होगा. इस मौके पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, बसपा नेता मतीउर रहमान, साजिद हुसैन, शिव बहादुर पटेल , वंशनारायण राम, प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

संभावित प्रत्याशियों ने भींड़ के साथ दिखाई ताकत 

इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों ने ताकत का एहसास कराया.पूर्व प्रत्याशी रहे लालजी राम ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बाइक रैली निकालकर अपने ताकत का एहसास कराया. वहीं बनारपुर मुखिया ममता देवी ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर अनिल चौधरी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.इन्होंने कहा कि सदन में महिलाओं को भी जाने का अधिकार है.इसलिए पार्टी पर भरोसा है कि इस बार महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताएंगे और मौका देंगे.अगर मौका  मिलता है तो महिलाओं के मान सम्मान एवं इस क्षेत्र के विकास के लिए सदन में आवाज उठाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button