Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Kisan protest

भाकपा माले एवं संयुक्त किसान मोर्चा ने निकाला दमन प्रतिरोध मार्च,सरकार के खिलाफ जताया विरोध

नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के ऐतिहासिक किला मैदान से होते हुए समाहरणालय परिसर तक भाकपा माले एवं संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले दमन विरोधी प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान किसान एवं मजदूरों ने सरकार के जबरन भूमि अधिग्रहण नहीं चलेगा”,विकास योजनाओं के नाम पर कृषि भूमि की लूट बंद करो,चौसा के किसानों पर हिंसक दमन क्यों? नीतीश सरकार जवाब दो,जन आंदोलनों पर पुलिसिया दमन बंद करो”,  “कृषि भूमि संरक्षण कानून बनाओ,जल-जंगल-जमीन की लूट बंद करो,आंदोलनकारी किसानों पर लादे गए मुकदमे वापस लो”,  “गिरफ्तार किसानों को रिहा करो का नारा बुलंद किया.

इससे पूर्व किला मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया जिसे विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया.सभा की अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की जिसमें अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह, बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव विनोद कुमार और अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के प्रांतीय सचिव अशोक बैठा शामिल थे.

सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव बीजू कृष्णन, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव सह आरा के सांसद सुदामा प्रसाद, क्रांतिकारी किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दर्शन पाल, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा की बिहार इकाई के सचिव अशोक बैठा, अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता रामदेव सिंह यादव, बिहार राज्य किसान सभा के नेता सत्तार अंसारी, किसान एकता मंच (धनरूआ, पटना) के नेता उमेश शर्मा, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेता रामचन्द्र सिंह, भूमि अधिग्रहण विरोधी आन्दोलन (धनरूआ) के नेता मनीष कुमार, चौसा किसान आन्दोलन के नेता रामप्रवेश यादव, बिहार किसान समिति के नेता पुकार, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रांतीय सचिव मंडल के सदस्य इन्द्रदेव राय और क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता मनोज कुमार , जय किसान आन्दोलन के नेता जानकी पासवान तथा डुमरांव के विधायक अजीत कुमार सिंह ने सम्बोधित किया.

अंत में प्रतिनिधिमंडल ने उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल को छ: सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.जिसमें कहा गया कि  20 मार्च, 2024 के चौसा पुलिस दमन कांड के पूरे मामले की जांच एक उच्च स्तरीय न्यायिक समिति से कराने, पुलिस दमन में शरीक बक्सर जिला के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को दंडित करने, कैग की रिपोर्ट में बक्सर के जिन अधिकारियों पर उंगली उठाई गई है, उनको तत्काल निलंबित करने, जिन किसानों पर फर्जी मामले दायर करके उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है, उन्हें तुरंत रिहा करने,किसानों के ऊपर दायर मामले वापस लेने, पुलिस दमन के दौरान किसानों को हुई जान-माल की क्षति के लिए अविलम्ब समुचित मुआवजा देने, अपने ऊपर हुए दमन के खिलाफ कोर्ट गये किसानों पर मुकदमा वापस लेने के लिए पुलिस-प्रशासन किसानों को धमकाना व उनपर दबाव बनाना बंद करे.भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 के प्रावधानों का उल्लंघन कर कृषि भूमि के जबरन भूमि अधिग्रहण पर सख्ती से रोक लगाने पर बल दिया.बिहार में पुनर्वास और पुनर्स्थापन को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं है, जिसके चलते इस मामले में हर जगह अनदेखी की जा रही है. इसलिए राज्य में पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन को लेकर स्पष्ट नीति बनायी जाए और उसे सख्ती से लागू किया जाए.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button