Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

स्कूलों में शिक्षा सुधार के लिए डीएम ने शिक्षकों को किया सम्मानित

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा के व्यवस्था में सुधार एवं बच्चों के मानसिक विकास में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया .शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह में डीएम अंशुल अग्रवाल ने 14 शिक्षकों को सम्मानित किया.कार्यक्रम के आरंभ में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई.डीएम ने संबोधित कर कहा कि डॉ० राधाकृष्णन की धारणा थी कि समाज का प्रत्येक वर्ग शिक्षित हो एवं शिक्षा के प्रकाश से जन-जन का जीवन आलोकित हो. इसके बाद जिलेभर से पहुंचे चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

जिसमें  शिक्षक कन्हैया राय, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर, सुधीर कुमार सिंह, उच्च विद्यालय चकनी हठिलपुर, प्रवीन कुमार, मध्य विद्यालय मसर्हियॉ, अशोक राम, प्राथमिक विद्यालय नोनिया डेरा, दिलीप कुमार, मध्य विद्यालय पवनी, मो0 अशफाक, +2 सी0पी0 एस0 उच्च विद्यालय   डुमरॉव,मो0 शनवर अंसारी, प्राथमिक विद्यालय चुआड,प्रिया रंजन, मध्य विद्यालय चिलहरी, त्रिवेणी राम, मध्य विद्यालय शिवपूर पश्चिमी, केसठ, सत्येन्द्र कुमार ओझा, प्रा0वि0 पंचायत भवन पैगम्बरपुर, सिमरी, सुरेन्द्र कुमार सिंह उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोविन्दपुर, अंसारी रूबीना बानो, के0जी0बी0भी0, नावानगर,रहमत अली अंसारी कन्या मध्य विद्यालय इन्दौर, प्रतापी भीम राव भास्कर, मध्य विद्यालय पुरैनी कला को सम्मानित किया गया.

अंत में डीएम ने सरकार के स्तर से शिक्षा विभाग एवं विद्यालयों में हो रहे लगातार सुधार की भी जानकारी सभी शिक्षको को दी. सभी शिक्षको को विद्यालय स्तर पर गुणात्मक सुधार हेतु प्रेरित भी किया गया. सभी सम्मानित शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्र-छात्राओं के अंदर जिज्ञासा और समग्र विकास की भावना को विकसित करें ताकि वे एक रचनात्मक प्रबुद्ध नागरिक के रूप में स्वयं को ढाल सकें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button