सिकठी पैक्स चुनाव पर चुनाव प्राधिकार ने लगायी रोक प्रत्याशियों में मची खलबली
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सिकठी पैक्स में चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया गया. जबकि यहां प्रथम चरण के लिए होने वाले पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी कर दी गई है. नामांकन के पहले दिन विभिन्न पंचायत से अध्यक्ष एवं प्रबंधन कार्यकारणी समिति के सदस्यों के लिए लोगों ने अपना आवेदन किया है.
जिसमें लगभग 61 लोगों ने अपना आवेदन जमा कर दिया है. ऐसे में पत्र जारी होने के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के तरफ से जारी पत्र में यह स्पष्ट लिखा गया है कि राजपुर के सिकठी पैक्स का चुनाव फिलहाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.फिर भी विभाग के तरफ से मिले पत्र के अनुसार यहां के पैक्स चुनाव पर फिलहाल रोक लगायी गयी है. मंगलवार को दूसरे दिन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इधर राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर ही अन्य पंचायतों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. जिसके लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं. जहां पंचायतवार निर्वाचन कर्मी कागजातों की जांच कर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं.