बक्सर के खाते से गायब हो रही भाजपा राजद ने बनायी बढ़त
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- लोकसभा चुनाव में एनडीए एवं महागठबंधन के बीच चल रहे चुनावी गहमा गहमी के दौरान चुनाव मैदान में आए आईपीएस आनंद मिश्रा ने बक्सर से भाजपा का खेल बिगाड़ दिया है. इनके आ जाने से भाजपा की वोट में भारी सेंध मारी हो गई है. जिससे भाजपा को इस बार बक्सर से मायूसी हाथ लग सकता है. हालांकि शुरुआती दौर में भाजपा ने अच्छी बढ़त बनाई थी. जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था.
फिलहाल पिछले कई दौर से हो रही मतगणना के बीच राजद ने अपनी बढ़त बना ली है. अब तक बीजेपी को 291860 वोट मिले हैं. राजद को 305791 वोट मिले हैं. जिसमें राजद के सुधाकर सिंह 13931 वोट से आगे चल रहे हैं. फिलहाल यहां मोदी का मैजिक फेल होता दिखाई दे रहा है. बक्सर हॉट सीट होने से यहां भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में कई बड़े दिग्गज नेताओं ने प्रचार प्रसार एवं रोड शो किया था. ऐसे में इनकी बढ़त कम होने से मैजिक फेल हो रहा है.फिलहाल अभी मतगणना जारी है. अभी भी गांव से लेकर शहर तक लोगों की नजर परिणाम पर टिका हुआ है.