12वीं के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाई शिक्षकों ने मंजिल पाने के लिए किया प्रेरित
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर में 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह पूर्वक की गई.जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद सिंह ने किया.स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने स्कूली सफर का अनुभव अन्य विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए कहा कि विद्यालय हमें एक पढ़ाई के साथ अनुशासन प्रिय नागरिक होने का भी सीख देता है.
11वीं के छात्र-छात्राओं में अपने साथी छात्रों के सम्मान में पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर विदाई दिया. प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह ने बच्चों को बताया कि आगमन एवं विदाई प्रकृति का नियम है. आगे पढ़ाई के साथ किसी भी परीक्षा की तैयारी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें. सफलता एक दिन जरुर मिलेगी .कभी भी सफलता के लिए शॉर्टकट फार्मूला नहीं अपनाना है.
मेहनत करके आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.संचालन राकेश मणि त्रिपाठी और कंचन सिंह ने किया.इस मौके पर शिक्षक सहदेव,धर्मेंद्र , साजिद अली, विरेन्द्र यादव, अजीत,रीना , बंटी मीना, मीरा , रीता, प्रेमशीला, रमिता,शीला के अलावा छात्रा काजल, अंशिका , अनिशा, रवि किशन, आजाद ,मंतोष, प्रियांशु, विट्टू , सुशीला, रिंकी, पुष्पा , अम्बा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.