गांव के विकास के लिए योजना क्रियान्वयन समिति का हुआ गठन,पिरामल टीम एवं रेडरी ने की पहल








नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा प्रखंड के पवनी पंचायत में ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वयन समिति का गठन पिरामल टीम की देखरेख में किया गया. पवनी पंचायत भवन में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया द्वारा की गयी. पंचायत एवं गांव के विभिन्न संकेतकों, ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) के अमल और जमीन स्तर के मुद्दों पर चर्चा की गई.पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो मोहम्मद रिजवान ने सतत विकास के 17 लक्ष्यों और उसके अंतर्गत आने वाले 9 प्रमुख विषयों पर विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने बिना खर्च और कम खर्च वाली योजनाओं जैसे—आंगनवाड़ी में सभी गर्भवती महिलाओं का नामांकन, शत प्रतिशत बच्चों का स्कूल और आंगनवाड़ी में नामांकन, टीकाकरण, कुशल एवं अकुशल श्रमिकों का पंजीकरण, ग्रामीण रोजगार और कौशल विकास योजनाओं पर भी चर्चा की.पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर अतुल कुमार ने फाइलेरिया रोग से संबंधित जानकारी दी.उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोगियों को विकलांगता प्रमाणपत्र, हाइड्रोसील ऑपरेशन जैसी सुविधाएं कैसे मिल सकती हैं. रेडरी फाउंडेशन के संस्थापक और सदस्यों ने हेल्दी पंचायत अभियान के तहत किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी और बताया कि पंचायत को कैसे समर्थन दिया जाएगा.
26 सदस्यीय समिति का गठन
ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वयन समिति के गठन में पंचायत मुखिया पूनम ओझा, पंचायत सचिव संतोष कुमार, वार्ड सदस्य, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका सदस्य और ग्रामीण सहित कुल 35 लोग उपस्थित रहे.अंत में पिरामल फाउंडेशन और रेडरी फाउंडेशन की टीम ने गांधी फेलोशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी और ग्रामीणों को इसके लाभों से अवगत कराया.