कुंभ मेले के भगदड़ में लापता पति-पत्नी पांच घण्टे बाद मिले अनहोनी की आशंका से परिजन व ग्रामीण रहे परेशान,थाने की बजती रही घण्टी








नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के मंगरॉव गांव निवासी 65 वर्षीय रामअवध शर्मा एवं उनकी 63 वर्षीय पत्नी गुलाइचा देवी कुंभ मेले के भगदड़ में लापता हो गए थे. जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में अनहोनी की आशंका से कोहराम मच गया था.लेकिन अच्छी खबर है कि यह दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है,जो फिलहाल रामबाग रेलवे स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार कर रहे है. उनके पुत्र चुनमुन शर्मा ने बताया कि सोमवार के दिन राम अवध शर्मा अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल ओरा गांव से होकर लगभग नौ लोगों के साथ कुंभ स्नान के लिए घर से निकले थे.कुंभ स्नान के बाद बुधवार के दिन हुए हादसे के दौरान यह लोग वहीं से गुजर रहे थे.
तभी अचानक एकाएक भीड़ पीछे से आ गयी.जिसमें यह दोनों अचानक गायब हो गए. अपने आंखों देखी घटना का हाल एक टीवी चैनल को देते हुए इनके साथ गए गोविंद पांडेय ने बताया कि भगदड़ के दौरान उन्हें कुचलते हुए देखा. जिसे बचाने के लिए वापस लौटे तो पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया. जिनकी बात टाइम्स आफ इंडिया के इंस्टाग्राम पर वायरल होते ही गांव में अनहोनी की चर्चा हो गयी.परिजन उसी समय से खोजबीन कर रहे थे.
तभी देर शाम 5:30 बजे रामबाग रेलवे स्टेशन से परिजन के घर मोबाइल पर फोन आया और जब बात हुई तो उन लोगों ने बताया कि हम लोग सुरक्षित हैं. गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं.इसके बाद गांव में चर्चाओं का दौर बंद हुआ. हालांकि कुंभ मेले में भगदड़ से स्थानीय पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट थी.सुबह से ही कई लोग अपने परिजनों को तलाश करने के लिए लोग थाने पर फोन कर रहे थे. तभी दोपहर बाद से ही कुंभ मेले के कंट्रोल रूम से राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग लापता है.जिनके परिजन अपने घर वालों को ढूंढ रहे हैं. जिनके पते पर पुलिस ने चौकीदार के माध्यम से पिपराढ़ व सोनपा गांव के बिछड़े लोगों से बात कराया.थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना से लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है.पुलिस सदैव आपकी सेवा में है.अन्य किसी की सूचना मिलते ही जानकारी दी जाएगी.