Mahakumbh 2025: महाकुंभ में संगम तट पर मची भगदड़, कई लोगों की हुई मौत, 50 से अधिक जख्मी








नेशनल आवाज़ :- विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेला के संगम नगरी में मंगलवार की रात भगदड़ हो जाने से अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भीड़ के दबाव के कारण महाकुंभ में भगदड़ मची है.अभी तक इसमें 14 लोगों की मौत होने की सूचना सामने आ रही है.मरने वालों की संख्या अधिक भी हो सकती है.इस घटना के बाद NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है.
संगम नोज क्षेत्र आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है.मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया है. भगदड़ के बाद महाकुंभ के अस्पताल जख्मी लोग से भर गए हैं. घायलों को लेकर आने वाली एंबुलेंस का तांता लगा हुआ है.पूरा प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. दर्दनाक हादसा रात करीब दो बजे संगम तट के पास हुआ है.इस हादसे में अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. स्वरूपरानी अस्पताल में 17 शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेंजा जा चुका हैं.प्रशासन की ओर से मौत या घायलों को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. मेला प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान को रद्द कर दिया है.