स्वर्ण पदक विजेता महिला खिलाड़ी का हुआ अभिनंदन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा रविदास मंदिर परिसर में साउथ एशिया चैंपियनशिप गोल्ड मेडल विजेता महिला खिलाड़ी पँचरत्नी कुमारी के सम्मान के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम अवतार राम ने की जबकि संचालन शिक्षक कमलेश राम ने किया. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सह अतिथि बसपा के प्रदेश महासचिव सह राजपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लालजी राम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. इस कड़ी में अपना देश भी अब कदम बढ़ा रहा है. जिसमें महिलाएं आगे बढ़ रही है. ग्रामीण परिवेश में रहकर पली बढ़ी पंचरत्न अपने पढ़ाई के दम पर अभी ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत है जो तमाम झंझावतों को झेलते हुए इसने साउथ एशिया चैंपियन स्वर्ण पदक प्राप्त कर गांव सहित पूरे देश का नाम गौरान्वित किया है.
हमें उनकी सफलता पर गर्व है. प्रदेश महासचिव सुभाष अंबेडकर ने संबोधित कर कहा कि समाज के निचले पायदान पर रहने वाली बेटी ने जो परचम लहराया है. वह काबिले तारीफ है. अन्य बेटियों को भी इनसे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. सरकार से भी मांग किया कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को बढ़ने के लिए मौका मिलना चाहिए. हर गांव में खेल मैदान का होना जरूरी है उनके आगमन पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया है. वह काबिले तारीफ है. वहीं जिला प्रशासन पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रशासन के किसी अधिकारियों ने इस बेटी का सम्मान बढ़ाने के लिए कदम नहीं बढ़ाया है.
यह काफी दुख की बात है.पूर्व सीओ राकेश कुमार ने कहा कि इस बेटी ने जो सम्मान बढ़ाया है.आने वाले दिनों में अन्य खेलों में भी भाग लेकर जिले का नाम रोशन करें.जिसमें हम सभी का भरपूर सहयोग रहेगा. ग्रामीण स्तर पर भी जो खिलाड़ी बढ़ना चाहते हैं. उसे हर संभव मदद किया जाएगा. सैनिक संघ के तरफ से भी इन्हें शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया.जिसमें सैनिक संघ अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, हाकिम प्रसाद ,राम इकबाल राय ,वशिष्ठ नारायण ,उदय नारायण सिंह ,मोतीलाल राय ,कमलेश राम, सुदेश्वर शर्मा ने इन्हें सम्मानित किया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष गौतम,सरोज साधु ,चंदन चौहान, वंश नारायण राम,पिंटू कुमार राम, दिनेश राम, मनोज कुशवाहा, संजय सिंह, अरविंद कुमार राम, मुन्ना राम, सोनू कुमार ,मुंशी प्रसाद भारती, राम प्रवेश राम, रीता देवी के अलावा कैमूर एवं रोहतास जिले के निकटवर्ती गांव से भी सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे.