तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से मजदूर की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सरेंजा कुकुढा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर के धक्के से मजदूर रोजादिन हाशमी उर्फ गुड्डू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरेंजा गांव निवासी यह मजदूर प्रत्येक दिन की तरह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सीधा बांध गांव में एक मकान की पेंटिंग के लिए अपनी बाइक से जा रहा था. सीधा बांध गांव के नजदीक पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने इसमें जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगते ही मजदूर नीचे गिर पड़ा. जिसके शरीर को रौंदते हुए ट्रैक्टर तेज गति के साथ आगे बढ़ गया. घटना के बाद घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो जाने से अफरा तफरी मच गया.
आसपास मौजूद लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसकी आवाज सुन सैकड़ो की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक का पीछा करना शुरू कर दिया. जिसे सरेंजा के पहुंचने से पहले ही चालक को अपने गिरफ्त में ले लिया. ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर चालक के साथ कुछ मारपीट भी की. सूचना मिलते ही तत्काल राजपुर थाना की 112 की पुलिस टीम पहुंच कर चालक को अपने हिरासत में ले लिया. जिसे इटाढ़ी थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया. गिरफ्तार चालक राजकुमार रोहतास जिला के लकड़ी गांव निवासी बताया जाता है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया.
तब तक पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है.इटाढ़ी थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के धक्के से मजदूर की मौत हुई है.पीड़ित परिवार के तरफ से आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.