अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,गाड़ी जप्त
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के चौसा उत्पाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान यूपी से कार की डिग्गी में छुपाकर शराब लेकर आ रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद विभाग के चौसा चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि चौसा चेकपोस्ट पर यूपी से आने वाले व्यक्तियों व गाड़ियों की सघन जांच तैनात पुलिस बलों के द्वारा की जा रही है. इसी दरम्यान यूपी से एक कार चौसा की ओर आ रही थी.
पुलिस बलों ने कार को रूकवाया और जब कार की तलाशी ली गई तो कार के डिक्की में अंग्रेजी और देशी शराब का बोतल रखा हुआ था. पुलिस बलों ने शराब और कार को जब्त कहते हुए कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.जप्त की गई MP21-ZB/0119 नंबर के कार की डिग्गी से 6 पीस देशी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. शराब के साथ गिरफ्तार किये गए राजवीर सिंह , ग्राम – अमानाबाद, थाना – कमालगंज, जिला – फरूखाबाद ( यूपी ) व देवेन्द्र खरवार, ग्राम – असईचनपुर, थाना – जमानियां, जिला – गाजीपुर ( यूपी ) के रहने वाले है. जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेंज दिया गया. उक्त चेकपोस्ट पर शराब के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा.