Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

अंबेडकर के सपनों का भारत बना रहे मोदी : मिथिलेश भाजपा नेता एवं लब्धप्रतिष्ठित लेखक मिथिलेश सिंह ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क

नेशनल आवाज़/बक्सर :- वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अंबेडकर इस्लाम और वामपंथ जैसे बहुचर्चित पुस्तक के लब्धप्रतिष्ठित लेखक मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मोदी अंबेडकर के सपनों का भारत बना रहे हैं . अंबेडकर धारा 370 के प्रखर विरोधी थे .वे भारत में समान नागरिक संहिता के पक्ष में थे. श्री सिंह ने यह बातें भाजपा के पक्ष में बक्सर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क के दौरान कही.मिथिलेश सिंह ने बक्सर लोकसभा क्षेत्र के भरियार,गायघाट, बिंदटोली (चकिया प्रखंड ), डुमरांव आदि क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मोदी लहर को महसूस किया. उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी.उन्होंने कहा कि मोदी अंबेडकर के सपनों का भारत बना रहे हैं.

अंबेडकर धारा 370 के प्रखर विरोधी थे.वे  भारत में समान नागरिक संहिता के पक्ष में थे.वे वामपंथ के प्रखर  आलोचक थे और तीव्र औद्योगिकीकरण  के समर्थक थे.उन्होंने एकबार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने को देशहित में आवश्यक बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने समाज के हर तबके  को  शासन एवं प्रशासन में समान महत्व दिया है. सामाजिक सौहार्द्र  एवं समरसता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है. मोदी ने परिवारवादी राजनीति को लोकतंत्र के लिए खतरनाक समझते हुए उसकी जड़ों पर कुठाराघात  किया है.मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहते हैं. वैश्विक आर्थिक सूचकांक पर देश की अर्थव्यवस्था कोविड  जैसे महामारी के बाद भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है.

एक सशक्त राष्ट्र के लिए एक सशक्त नेता एवं मजबूत सरकार का होना जरूरी है, इसलिए हमें नरेंद मोदी का हाथ मजबूत करना चाहिए.साथ में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी जी ,राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य बहन नीलम साहनी एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button