फ्लैग मार्च कर रहे जवान की तबीयत हुई खराब अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत








नेशनल आवाज़/बक्सर :- लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. जिसमें बुधवार को सिकरौल थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च के हो रहा था. तभी गोरखा बटालियन के एक जवान की तबीयत खराब हो गई.जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो. इसको लेकर विभिन्न बटालियन के जवानों को जिले में बुलाया गया है .जिसमें गोरखा बटालियन भी आया हुआ है. गोरखा बटालियन का जवान बहादुर छेत्री दार्जिलिंग का है जो पटना में तैनात है.
जहां से लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए सिकरौल थाना क्षेत्र में इसकी ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी में ही फ्लैग मार्च के लिए सभी जवान निकले थे. जैसे ही फ्लैग मार्च शुरू हुआ. इस समय इस जवान की अचानक तबीयत खराब हो गई. आशंका जताई जा रही है कि लू लगने से जवान की मौत हुई है. बुधवार के दिन बक्सर जिले का तापमान 46 डिग्री के समीप था. जिसको लेकर मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. घटना के बारे में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बटालियन एवं उसके परिजन को इसकी सूचना दे दी गई है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.