बहुजन समाज के किसी भी व्यक्ति पर हमला बर्दाश्त नहीं : अनिल कुमार चौधरी






नेशनल आवाज़/बक्सर : – बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार चौधरी ने बक्सर के राजद प्रत्याशी को सामंतवादी बताया और कहा कि वे शुरू से सामंतवादी मानसिकता से ग्रसित रहे हैं.उनका व्यवहार सब लोग जानते हैं.इसी मानसिकता से उन्होंने अपनी ही पार्टी के बहुजन युवा के साथ दुर्व्यवहार किया है. ये अपने पार्टी के लोगों को नहीं बक्श रहे हैं. लाठी से मार रहे हैं.उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.तो जरा सोचिए ये जनता के साथ क्या करेंगे? लेकिन हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि अब बक्सर में बहुजन समाज के किसी व्यक्ति पर अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि यह उनके हर का डर नहीं है.यहां उनकी जमीन खिसक गई है.इसी बौखलाहट में अब हुए अपनी पार्टी के नेताओं को भी नहीं बक्स रहे हैं और उन पर हमला करवा रहे हैं, ताकि एक डर पैदा किया जा सके. यादव हो या कोई और जाति के सभी पर अपना जोर-जुल्म चलाना चाहते हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे लोग डरा धमका कर बहुतजन समाज से वोट लेना चाहते हैं, जबकि बाबा साहब के संविधान में हमें इस डर को खत्म करने की ताकत दी है. लेकिन बक्सर में जनता को अब डरने की जरूरत नहीं है और ऐसे लोगों को हम सावधान करना चाहते हैं कि वह अपनी हरकतों से बात जैन नहीं तो हम चुप नहीं बैठेंगे और किसी भी बहुजन समाज के लोगों पर अगर हमला होता है तो हम बड़ा संघर्ष करेंगे.
उन्होंने कहा कि राजद के नेताओं पर अप्रत्याशी हमला निंदनीय है.हम ऐसे सामंती मानसिकता और जोर जुल्म का माहौल पैदा करने वालों लोगों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे.बहुजन समाज पार्टी अब किसी पर अन्याय सहन नहीं करेगी.आगे से किसी मामले में किसी को डरने की जरूरत नहीं है.बहुजन समाज पार्टी हर दलित पिछले शोषित लोगों के साथ खड़ी रहेगी.

