चुनाव ड्यूटी के लिए योगदान करने गए एक शिक्षक की हुई मौत ,चार शिक्षकों का चल रहा इलाज
नेशनल आवाज़/बक्सर :- लोकसभा चुनाव की तैयारी के ड्यूटी में योगदान करने के लिए बैरी स्कूल प्रांगण में डिस्पैच सेंटर पर पहुंचे एक शिक्षक नागेंद्र सिंह की लू लगने से मौत हो गई.लू लगने से चार अन्य लोग भी बीमार हो गए.जिनका अभी इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक नागेंद्र सिंह प्राथमिक विद्यालय बनेगी डेरा स्कूल में कार्यरत है.लोकसभा चुनाव में इन्हें राजपुर विधानसभा के किसी मतदान केंद्र पर जाना था. जिसके लिए अपना योगदान करने के लिए पहुंचे हुए थे. राजपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बैरी उच्च विद्यालय में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है.
जहां भीषण गर्मी से बचाव के लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है. फिर भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. गुरुवार को भी सभी शिक्षक यहां बैठकर अपना योगदान कर कागजी कार्रवाई कर रहे थे. तभी अचानक दोपहर में गर्म हवा से एक-एक कर पांच शिक्षक हिट वेव की चपेट में आ गए. बेहोशी की हालत देख सेंटर पर मौजूद अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया.तत्काल एंबुलेंस की सहायता से इन सभी को सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई. वहीं अन्य चार चुनाव कर्मियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज चल रहा है. इससे पहले भी बुधवार को नवानगर प्रखंड में फ्लैग मार्च के दौरान एक गोरखा रेजीमेंट के जवान की मौत हो गई थी.