एमएलसी के जन्मदिन पर पौधारोपण कर धरती बचाने का लिया संकल्प, रक्तदान कर किया जागरूक



नेशनल आवाज़/बक्सर :- स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह वर्तमान जदयू एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के 65वें जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थकों ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया.जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बक्सर समाहरणालय परिसर में पीपल का पौधा लगाकर धरती को बचाने का संकल्प लिया.
मां तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर, सोहनीपट्टी में रक्तदान शिविर का आयोजन कर कई लोगों ने रक्त दान किया.कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्य ऐसे अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों की मदद करना था. कार्यक्रम की शुरुआत में, समर्थक सुधीर कुमार सक्सेना ने स्वयं पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा मेरे अभिभावक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के विचार था कि “पीपल का पेड़ न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा है, बल्कि यह सबसे अधिक ऑक्सीजन देने वाला वृक्ष भी है. हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करें.वृक्षारोपण के बाद, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया.
इस कार्यक्रम में रामानंद सिंह, ज्ञानेश्वर पासवान, तौसीफ खान, राहुल कुशवाहा, संजीत कुमार सिंह,अमन अमित कुशवाहा, जादूराई मास्टर, किशन महतो, राजेश कुशवाहा के अलावा अन्य समर्थक मौजूद रहे.जिन्होंने श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को जन्मदिन की बधाई दी.