कल से होगा पैक्स का नामांकन तैयारी हुई पूरी, पांच काउंटरों पर जमा होगा आवेदन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी 19 पंचायत के लिए गठित सहकारी साख समिति के तहत गठित पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रथम चरण के लिए 11 नवंबर से शुरू होगा. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए अलग-अलग पांच काउंटर बनाए गए हैं.जहां अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए बने अलग-अलग काउंटरों पर अपना आवेदन जमा करेंगे. इन सभी काउंटरों पर पंचायतवार सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा करेंगे.नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही अंदर प्रवेश करेंगे. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं करेगा. जिसके लिए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है.पूछताछ के बाद ही अंदर आने की इजाजत होगी.
बनाया गया हेल्पडेस्क
सभी पद के उम्मीदवारों के एक हेल्पडेस्क बनाया गया हैं. इस हेल्पडेस्क पर संबंधित उम्मीदवार अपनी कागजातों की जांच पड़ताल अथवा पूछताछ करेंगे. जिसके लिए प्रखंड मुख्यालय के बरामदा परिसर में निर्वाचन कर्मी मौजूद रहेंगे. उम्मीदवार अपने कागजातों के साथ पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सभी जगहों पर होगी वीडियोग्राफी
प्रवेश द्वार से नामनिर्देशन कक्ष के अलावा दो मजिस्ट्रेटों के साथ कुल 5 जगहों पर वीडियोग्राफी करायी जाएगी. किसी प्रकार की कोई हरकत होने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पैक्स निर्वाचन के लिए राजपुर में एनआर रसीद काटने का काम आरंभ कर दिया गया.इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि इसके लिए चुनाव प्राधिकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार महिला अभ्यर्थी के लिए 500 रुपये अनुसूचित जाति/जन जाति के लिए 500 रूपये और सामान्य वर्ग के लिए 1000 रूपये का रसीद काटा जा रहा है.प्रखंड नाजीर अनिल कुमार ने बताया कि अब तक सभी पंचायतों से लगभग 130 लोगों ने रसीद कटाया है.कोई भी अभ्यर्थी कार्यालय अवधि में अपना रसीद कटा सकते हैं.तीसरे दिन रसेन से देवेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ रुना शुक्ल ,मँगराव से राजेश कुमार उर्फ बबलू सिंह,तियरा से धर्मेंद्र सिंह के अलावा कई अन्य लोगों ने अपना रसीद कटाया.