बांस की सीढ़ी से लटकता मिला महिला का शव हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ले में एक 35 वर्षीय महिला का शव बांस की सीढ़ी से लटकता हुआ देखा गया. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया है. घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि महिला कहां की है. इसकी पहचान नहीं हो रही है. यह नीले रंग की साड़ी पहन रखी है.
यह महिला स्वयं फांसी लगाई है या किसी ने हत्या कर इसे लटका दिया है.यह पुलिस के लिए पहेली बन गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से निकालकर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह आत्महत्या है या हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस महिला की पहचान अभी तक नहीं हुई है.आसपास के लोगों से पहचान कराई जा रही है.अन्य थानों में भी इसकी फोटो भेज दी गई है.