सांता की भूमिका में नजर आए स्कूली बच्चे ,प्रभु यीशु के आगमन से पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- क्रिसमस के पूर्व दिवस पर प्रभु यीशु के आगमन को लेकर नगर के पाथवेज वर्ल्ड एवं बिहार सेंट्रल स्कूल डुमरांव के बच्चों के बीच सांता क्लॉज ने पंहुच बच्चों को टॉफ़िया बांटी एवं विभिन्न संगीतों पर सांता ने बच्चों के साथ मिलकर डांस भी किया. इस दौरान बच्चे भी काफी उत्साहित हुए.स्कूल के निदेशक आर राघवन ने बताया की स्कूल के सभी बच्चों ने अपने अपने वर्ग कक्ष में स्वयं सांता क्लाज बना और बेहतर कलर कर प्रदर्शित किया.
साथ ही सांता के साथ काफी देर तक बच्चे विभिन्न संगीतों पर झूमते रहे. सभी कार्यक्रम प्राचार्य नेहा सिंह की देखरेख में आयोजित हुआ. आयोजन में रेशम केसरी, कृति शर्मा, तनी दुबे, आकांक्षा राय, स्नेहा दुबे, निकिता शर्मा, पंकज यादव, रिंकी शर्मा , प्रीति केसरी, शिवानी तिवारी, राजकुमार पाठक, अमन मिश्रा, अनु दुबे, मिरल, तनु ओझा,ऋचा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा. बच्चों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र बलवंत कुमार, अक्षिता, प्रिया, अदिति, सोनी, शुभम, अन्य, नैंसी, सोनाली, प्रिंस, राज, हरि, ओम, पीयूष कुमार, मयंक कुमार, शिवम पटेल, निर्भय कुमार, सृष्टि, इशिका, पलक समेत अन्य शामिल रहे.