निर्वाचन में बेहतर कार्य के लिए शिक्षक एवं बीएलओ हुए सम्मानित
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के सभी पंचायत में लोकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए शिक्षक एवं बीएलओ को सम्मानित किया गया. निर्वाचन विभाग के तरफ से जारी निर्देश के बाद इसका मूल्यांकन कर सम्मानित किया गया.मुख्यालय कक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने शिक्षक अखिलेश कुमार राय, मनोज कुमार, विद्यासागर सिंह, अखिलेश कुमार सिंह ,ओमप्रकाश सिंह, निर्वाचन कर्मी अभय पाठक के अलावा 19 पंचायत में बेहतर काम करने वाले बीएलओ को भी प्रमाण पत्र दिया गया. जिसमें मंगरॉव पंचायत में सेविका सीमा देवी .
नागपुर में शिक्षक रजनीश कुमार, खीरी में शिक्षक मोहन चौधरी, बारूपुर में शिक्षक चंदन कुमार, अकबरपुर में शिक्षक हरेराम साहू,तियरा में आंगनबाड़ी सेविका शशिबाला देवी, देवढिया में शिक्षक राकेश कुमार तिवारी, राजपुर में राकेश कुमार सिंह, हेठुआ में शिक्षक मंतोष कुमार, हरपुर में शिक्षक संजय पासवान के अलावे अन्य पंचायत में कार्यरत बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बीडीओ ने इन कर्मियों को संबोधित कर कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़ा महापर्व लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने बहुत ही अच्छा काम किया. तपती धूप एवं मौसम के विपरीत परिस्थितियों में भी इन लोगों ने एक सेनानी की तरह काम किया है. जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ाया गया. साथ ही उम्मीद है कि आने वाले अन्य चुनाव में भी इनका काफी सराहनीय योगदान रहेगा.