बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी प्रखंडों में लगेगा भर्ती कैंप








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. जिसके लिए सरकार ने निजी कंपनियों को आमंत्रित किया है जो जिले के सभी प्रखंडों में भर्ती कैंप लगाकर इसकी बहाली करेंगे .जिला नियोजन पदाधिकारी से प्राप्त सूचनानुसार व सुरक्षा जवान एवं सुपरवाईजर के लिए भर्ती कैम्प होगा.जिसके लिए दिनांक 10.09.2024 को राजपुर प्रखंड परिसर , 11.09.2024 को चौसा प्रखंड परिसर , 12.09.2024 को इटाढी प्रखंड परिसर , 13.09.2024 को संयुक्त श्रम भवन, आई0टी0आई0 परिसर , 14.09.2024 को डुमराँव प्रखंड परिसर , 17.09.2024 को नावानगर प्रखंड परिसर , 18.09.2024 को ब्रह्मपुर प्रखंड परिसर .
19.09.2024 को केसठ प्रखंड परिसर , 20.09.2024 को चौगाई प्रखंड परिसर एवं 21.09.2024 को सिमरी प्रखंड परिसर में निर्धारित किया गया है.संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करेंगे तथा उक्त शिविर में आवेदकों का चयन एस0आई0एस0 इंडिया लिमिटेड के माप दण्ड के अनुसार की जायेगी.जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को एक माह का आवासीय प्रशिक्षण एवं किट/सामग्री दी जायेगी. जिसका शुल्क अभ्यर्थियों को वहन करना होगा. जिला नियोजनालय निजी नियोजकों एवं अभ्यर्थियों के बीच मात्र समन्वय एवं सहयोग की भूमिका निर्वहन करती है.