कर्मनाशा नदी की तेज धार में बह गया युवक ,उत्तर प्रदेश की सीमा पर नदी में लगाया गया जाल



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा प्रखंड अंतर्गत सोनपा गांव के निकट कर्मनाशा नदी में बुधवार की शाम एक 22 वर्षीय युवक अनीश कुमार पानी की तेजधार में बह गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे सोनपा गांव निवासी शिवशंकर राम का पुत्र अनीश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ नदी किनारे चला गया.गांव के ही दो युवक पानी में उतरकर स्नान करने लगे.
यह भी उनके साथ स्नान करने लगा. तभी पानी की तेजधार में वह बह गया. इसके साथ स्नान करने वाले अन्य दोस्तों को उस समय पता नहीं चला.कुछ देर तक जब वह दिखाई नहीं दिया तो यह सभी बाहर निकलकर उसकी खोजबीन करने लगे.जब दूर तक दिखाई नहीं दिया तो इसकी सूचना घर वालों को दी गई. सूचना मिलते ही वहां गांव सहित आसपास के सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.
गोताखोर की मांग के लिए लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी.जिसकी सूचना पर पहुंचे चौसा बीडीओ, सीओ एवं राजपुर थाना अध्यक्ष संजय पासवान ने स्थिति का जायजा लेते हुए स्थानीय गोताखोर की मदद से इसकी तलाश शुरू कर दी है.घटना के लगभग तीन घंटे बाद भी अभी तक इसका पता नहीं चला है.अंधेरा होने से खोजबीन में परेशानी हो रही है. फिलहाल स्थानीय ग्रामीण नदी किनारे लगातार प्रयास कर रहे हैं.
घटनास्थल पर पहुंची जिला पार्षद सदस्य पूजा कुमारी ने प्रशासन से हर संभव मदद करने की गुहार लगाई है. घटना के बाद परिवार में भी कोहराम मच गया है. परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है.ग्रामीणों ने बताया कि यह दो भाइयों में बड़ा था. इसी के ऊपर परिवार की जिम्मेदारी थी. परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए यह गुजरात के किसी निजी कंपनी में काम करता था. कुछ दिन पूर्व ही वह अपने गांव लौटा था. दोस्तों के साथ नदी किनारे जाने से यह हादसे का शिकार हो गया. नदी की तेज धार होने से इसकी तलाश के लिए उत्तर प्रदेश के नजदीक गांव के पास नदी में बड़ा जाल लगाया गया है.जहां प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में नियुक्त कर्मी व ग्रामीण निगरानी कर रहे हैं.