जन समस्या को लेकर वार्ड पार्षदों ने बैठक का किया बहिष्कार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर पंचायत चौसा में गुरुवार को आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक का उपमुख्य पार्षद व उनके साथ नौ वार्ड पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया. बैठक का बहिष्कार कर रहे सभी जनप्रतिनिधियों का कहना था कि नगर पंचायत चौसा में टैक्स वसूली एवं सफाई एजेंसी का पैसा बढ़ाने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. पर हमलोग का मांग था पहले चौसा में लाइट की व्यवस्था की जाए और हरेक वार्ड में कम से कम नली गली और पानी निकासी की कार्य किया जाए.
फिर भी मांग को नकार दिया गया. कभी भी किसी बैठक का प्रोसिडिंग कॉपी नहीं दिया जाता. हम सभी जनप्रतिनिथि के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. इस लिए 9 वार्ड पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद बोर्ड का बैठक का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. बैठक का बहिष्कार करने वालों में उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, पुष्पा देवी के अलावे वार्ड तीन और छह वार्ड सदस्य शामिल रहे.इस संबंध में मुख्य पार्षद किरण देवी ने बताया कि गुरूवार को नप पंचायत कार्यालय में सामान्य बोर्ड की बैठक का किसी ने भी बहिष्कार नही किया है. जो लोग बहिष्कार की बात कर रहे है वे लोग बैठक में खुद अनुपस्थित थे. ऐसे लोग नगर पंचायत अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के विरोधी है.