राज्य स्तरीय तीरंदाजी में आशीष को मिला दूसरी बार गोल्ड मेडल





नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सौरी गांव के युवा खिलाड़ी आशीष कुमार ने राज्य स्तरीय तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का सम्मान बढ़ाया है. जिन्हें पटना के खेल अधीक्षक ओमप्रकाश ने अपने हाथों से सम्मानित किया. युवा खिलाड़ी ने इस खेल में एक बार सिल्वर एवं लगातार दूसरी बार जिले को तीरंदाजी में पहचान दिलाई है.
तृतीय ओपन बिहार स्टेट राजा कर्ण राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में छह अगस्त से आठ अगस्त तक खेल मैदान परिसर में बिहार भर से पहुंचे 200 से अधिक तीरंदाजी खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.जिसमें आशीष ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.आशीष मुख्य रूप से चौसा प्रखंड के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरी गांव के एक साधारण परिवार के रहने वाला है.जिनके पिता अशोक सिंह कुशवाहा खेती बाड़ी करते हैं.अपने खेल में महारत हासिल करने के लिए अपने कोच के अलावा अपने दादा दुनिया प्रसाद के सानिध्य में रहकर खेल का बेहतर प्रदर्शन किया है.
अपनी सफलता पर इस युवा खिलाड़ी ने बताया कि दादा खेल के बारे में नहीं जानते हैं. फिर भी इन्होंने इसके लिए प्रेरित किया. जिसके बदौलत मैं इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हूं.गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर इन्हें जिला के वरीय अधिकारियों ने भी हार्दिक बधाई दी है. इस खेल को खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों के लिए संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है जो आने वाले दिनों में इस प्रतियोगिता के शिखर तक पहुंच सकते हैं.ग्रामीण क्षेत्र में इस खेल को बहुत कम लोग जानते हैं. फिर भी इस खेल में आगे बढ़ने के लिए कई रास्ते हैं.उनकी सफलता पर क्षेत्र के समाजसेवी संजय कुमार,पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह, शिक्षक विपिन कुमार, सिकंदर सिंह, उदय नारायण सिंह,शिक्षक नेता डॉ सुरेंद्र सिंह जदयू अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह के अलावा अन्य लोगों ने इन्हें बधाई दी है.