आकाशीय बिजली से महिला मजदूर की हुई मौत








नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के मँगराव गांव के बधार में दोपहर बाद हुई बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय महिला मजदूर शारदा देवी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बालभुखन राजभर की पत्नी शारदा देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ बधार में रोपनी करने गयी थी.बारिश होने के कुछ ही देर बाद सभी महिला मजदूर अपने घर की ओर लौटने लगी.तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से यह इसकी चपेट में आ गई.जिससे घटनास्थल पर इसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
साथ में चल रही अन्य महिलाएं भी गर्जन से बेसुध होकर खेत में गिर पड़ी. घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के घर से दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसे बेसुध हालत में देख घरेलू उपचार कर निजी डॉक्टर से दिखाया.जहां इसकी मौत हो चुकी थी. घटना से आहत परिजनों में चीख पुकार मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. इसकी सूचना सीओ डॉ शोभा कुमारी को दी गयी.जिनके निर्देश पर जांच के लिए पहुंचे राजस्व कर्मी भवानी प्रसाद ने रिपोर्ट तैयार किया.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेंज दिया.सीओ डॉ शोभा कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इन्हें आपदा राहत कोष के तहत चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा.