एक सितंबर से स्कूलों की प्रयोगशाला की होगी समीक्षा
केके पाठक ने जारी किया आदेश,पुस्तकालयों की होगी साफ सफाई
नेशनल आवाज :- बिहार के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में लगातार सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसको लेकर इन दिनों बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने आदेशों को लेकर चर्चा में रहते है. इसी कड़ी में उन्होंने सभी जिलों के डीएम के लिए आदेश जारी किया है. स्कूलों में बच्चों की संख्या, शिक्षकों की उपलब्धता, लाइब्रेरी की सफाई और लैब की समीक्षा एक सितंबर से नियमित किया जाए. विभाग ने कहा कि स्कूलों में फर्नीचर, लैब, लाइब्रेरी की साफ-सफाई का जिम्मा एक सितंबर से निजी वेंडर के माध्यम से होगा.
10 हजार स्कूलों में लगेगा कम्प्यूटर लैब
वहीं, लगभग 10 हजार विद्यालयों में कंप्यूटर लैब लगाने की योजना है.बीपीएससी एक लाख 70 हजार शिक्षकों की बहाली में जुटी हुई है. दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर को बहाल करने का फैसला ले लिया है. शिक्षकों की कमी को देखते हुए केके पाठक ने यह फैसला लिया है और डीएम को बहाली का आदेश दिया है.राज्य में शिक्षकों की भर्ती होने तक कमी वाले स्कूलों में गेस्ट टीचर छात्रों को पढ़ायेंगे. शिक्षा विभाग ने सभी डीएम को निर्देश भेज दिया है. उन्होंने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों से स्कूल का हाल नियमित लें.
सरकारी स्कूलों में जहां शिक्षकों की कमी है, वहां नियमित भर्ती होने तक गेस्ट टीचर पढ़ायेंगे. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी डीएम और डीडीसी को यह जानकारी दी है. सभी प्राचार्यों को कहा गया है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक जहां शिक्षकों के पद खाली हैं, वहां आउटसोर्सिंग से गेस्ट टीचर की सेवा ली जाए. अपर मुख्य सचिव केके पाठन ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि एक जुलाई से स्कूलों में शुरू हुई निगरानी व्यवस्था के बाद स्कूलों की कमियों व समस्याओं को सुलझाने के लिए विभाग ने कई कदम उठाये हैं. ऐसे में विभाग ने सभी डीएम और डीडीसी से अनुरोध किया है कि सभी व्यक्तिगत रूप में रूचि लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक करें.फिलहाल, 01 सितंबर से सभी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू करने का आदेश है. शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार आदेश दिया जा रहा है.