others
कड़ी सुरक्षा के साथ कदाचार मुक्त होगी इंटर की वार्षिक परीक्षा
सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 रहेगी लागू








- नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से इंटर की वार्षिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ली जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रशासन के तरफ से जारी निर्देश के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीपीआरओ विनोद कुमार ने बताया कि इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 दिनांक 01.02.2023 से दिनांक 11.02.2023 तक दो पाली में (पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक एवं अपराहन 01:45 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक) निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर होगी.जिसके लिए एम0पी0 हाई स्कूल बक्सर, बी0बी0 हाई स्कूल बक्सर, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर, जे0के0टी0 लॉ कॉलेज बक्सर, संत मेरी हाई स्कूल नई बाजार बक्सर, एम0भी0 कॉलेज बक्सर, इंदिरा हाई स्कूल जेल रोड बक्सर, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल इटाढ़ी रोड़ बक्सर, पी0सी0 कॉलेज बक्सर, एल0बी0टी0 कॉलेज चीनी मिल बक्सर, के0एन0एस0 डिग्री कॉलेज इटाढ़ी रोड बक्सर, सरस्वती विद्या मंदिर बड़ी बाजार सिविल लाईन बक्सर, आदर्श मिडिल स्कूल नई बाजार बक्सर, जी0डी0 मिश्रा इंस्टीटयूट ऑफ हायर स्टडीज लालगंज बक्सर, डॉ0 के0के0 मंडल महिला कॉलेज बक्सर, कैम्ब्रीज सीनियर सेकेण्ड्ररी स्कूल कतकौली बक्सर, सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली बक्सर एवं बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली बक्सर में आयोजित है. इस अवसर पर उक्त परीक्षा केन्द्रों पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 की निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश प्राप्त है. सभी परीक्षा केंद्रों के पास 200 मीटर के दायरे में पांच की संख्या में लोग इकट्ठा नहीं रहेंगे. इन केंद्रों के आसपास किसी प्रकार के जुलूस या ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं बजाना है.