गायब छात्र की हो रही खोज मदरसा स्कूल से हुआ गायब
नेशनल आवाज़ /बक्सर :-राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव का 16 वर्षीय छात्र मोहम्मद हसन पिता हदीश अंसारी पिछले पांच दिनों से मदरसा स्कूल से गायब हो गया है. जिसकी लगातार खोजबीन की जा रही है. अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बच्चे की मां सकीला बीबी ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से रोहतास जिला के दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत खुलसाई रासदीन मदरसा स्कूल में पढ़ाई कर रहा था.
आवासीय मदरसा स्कूल में इसे भर्ती कराया गया था. सब कुछ ठीक चल रहा था. तभी अचानक पिछले आठ सितंबर को शुक्रवार की शाम नमाज अदा के बाद वह मदरसा स्कूल से बैग लेकर कहीं चला गया है. जिसकी जानकारी होते ही मदरसा के संचालक के तरफ से खोजबीन की गई. जिसका कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने राजपुर थाने में पहुंचकर इस मामले की जानकारी दी.
जिस मामले में पुलिस भी जांच कर रही है. वहीं इसकी मां ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 3:00 बजे किसी अज्ञात मोबाइल से फोन आया. लड़के ने फोन कर बताया कि वह आरा रेलवे स्टेशन पर है .इसके बाद फोन करने वाला आदमी उत्तर प्रदेश के बनारस चला गया. उसने बताया कि वह लड़का आरा स्टेशन पर ही उतर गया. जिसको लेकर परिजन आरा पहुंचकर काफी खोजबीन किया. जिसका कहीं पता नहीं चला. अगर इसकी जानकारी मिले तो इसे इसकी सूचना राजपुर थाना के मोबाइल नंबर 94318 22333 या छात्र की मां सकीला बीबी के मोबाइल नंबर 7505376 122 पर सूचित करें.