





नेशनल आवाज़/राजपुर :- थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर बसही गीता नगर के समीप अनियंत्रित टेंपो के पलट जाने से इस पर सवार आठ लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायल अकबरपुर पंचायत के सुगहर गांव के बताए जाते हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुगहर गांव के लोग एक टेंपो पर सवार होकर कोचस की तरफ जा रहे थे.
जैसे ही गीता नगर के समीप पहुंचे तभी कोचस की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक गाड़ी से बचने के क्रम में यह टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिस पर सवार मुन्नी देवी, रामनिवास बिंद, संगीता देवी, संध्या देवी, मनोज मुसहर ,आलोक मुसहर, ललन साह बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना होते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को राजपुर सीएचसी पहुंचाया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है.

