पानी भरे तालाब में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की हुई मौत परिजनों ने मुआवजे का किया मांग






नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत अंतर्गत पुरैनी खुर्द गांव में सोमवार की सुबह पानी भरे तालाब में डूबने से 15 वर्षीय किशोर चन्दन कुमार की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विजय राम का पुत्र चंदन कुमार अपने दोस्तों के साथ सुबह लगभग 10:00 बजे घर से मछली पकड़ने के लिए निकला था.
गांव से पूरब गहरे तलाब भरे पानी में मछली पकड़ने के दौरान ही अचानक यह गहरे पानी में चला गया और किसी जालीनुमा घास में फंस जाने से यह नहीं निकला पानी में ही दम घुटने से ही उसकी मौत हो गयी.इसके साथ गए अन्य दोस्तों ने इसकी सूचना घर वालों को दी. सूचना मिलते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण तालाब पर पहुंचकर इसके शव को बाहर निकाल इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. यहां पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू सिंह,वंश नारायण राम ने सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग की है.

