नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के बसही गांव में शुक्रवार की सुबह गांव के ही उमेश चौबे के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य पशु वाले घर के बगल में सो रहे थे. तभी अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से पशुओं के घर में आग पकड़ लिया.अंधेरा होने से लोग देख नहीं पाए तब तक आग की तेज लपटों से झोपड़ीनुमा घर जलना शुरू कर दिया.
जिसे देख पड़ोसियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.आवाज सुनकर सैकड़ों की तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू कर दिया.
घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.तब तक इनके घर में बांधी गयी दो गाय बुरी तरह से झुलस गयी.जिसमें एक गाय की मौत हो गई.
दूसरी अन्य गाय अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. घटना की सूचना पर पहुंचे अकबरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी.पीड़ित परिजन के लिए उचित मुआवजा राशि की मांग किया है. घटना के बाद परिजनों के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस का कहना है कि पशु ही हमारे लिए आर्थिक उन्नति का सहारा था.