बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे हुई फायरिंग
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी दोनों पक्ष हुए आमने-सामने मामले की जांच में जुटी पुलिस
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_20231105_191416_WhatsApp-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयपट्टी गांव में बच्चो के आपसी विवाद में शनिवार को हुए मारपीट के दूसरे दिन रविवार को एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दोनों तरफ से गाली गलौज एवं मारपीट भी हुई . इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा हवा में फायरिंग भी की गयी. संयोग ही कहा जाएगा की किसी को गोली नहीं लगी.जिससे बड़ा हादसा टल गया.
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार पहुंच कर पूछताछ कर जाँच में जुट गए है.मिली जानकारी के अनुसार पांडेयपट्टी निवासी शिवलाल गोड़ के पुत्र अभय ने किसी बात को लेकर धन्नू चौधरी के पुत्र अंशु को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद अंशु ने लाठी से मारकर अभय का सिर फोड़ दिया. इस घटना के बाद शिवलाल गोड़ के द्वारा धन्नू चौधरी उनके पुत्र व अन्य लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. पुलिस इस मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची. तबतक धन्नू चौधरी और उनके पुत्र मौके से फरार हो गए थे.घटना के बाद रविवार के दिन शिवलाल गोंड का पुत्र अभय उर्फ कुड्डू अपने साथी बीरबल नोनिया के पुत्र गुड्डू और अपने भाइयों व एक रिश्तेदार के साथ लाठी-डण्डे और हथियार से लैस होकर अंशु चौधरी के घर पहुंचा और अंशु के नहीं मिलने पर उनके पिता धन्नू चौधरी को ही मारने-पीटने लगा.
धन्नू चौधरी किसी तरह जान बचाकर भागे और पड़ोस के ही सत्येंद्र कुमार नामक व्यक्ति की दुकान में घुसकर जान बचाई. भागने के ही क्रम में बीरबल नोनिया के पुत्र और शिवलाल गोंड़ के पुत्र अभय ने उन पर गोलियां चलायी. गोलियों की तड़तड़ाहत से अफरा तफरी का माहौल हो गया. सभी लोग इधर-उधर भागने लगे.यह भी छिपकर जान बचाए.घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शनिवार को हुई मारपीट की घटना में शामिल धनु चौधरी और उनके पुत्र अंशु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि गोली चलाने के आरोपी अपने सहयोगियों के साथ मौके से फरार हो गये थे.
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की शनिवार को बच्चो के बीच मारपीट हुयी थी. इस सम्बंध में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है. कानून को हाथ में लेने वाले किसी को नहीं बख्शा जाएगा. शनिवार को दर्ज प्राथमिकी में धन्नू चौधरी और उनके पुत्र अंशु को गिरफ्तार किया गया है.