बस से गिरकर युवक घायल,हालत गंभीर
नेशनल आवाज़/ बक्सर : बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादव मोड़ के पास यात्री बस से गिरकर 28 वर्षीय युवक चंदन कुमार बुरी तरह से घायल हो गया. जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिकरौल गांव निवासी श्रीकांत कमकर का पुत्र चंदन कुमार यादव मोड़ बस स्टैंड के पास खड़ा होकर बक्सर जाने के लिए यात्री बस का इंतजार कर रहा था.
कुछ ही देर बाद जैसे ही यात्री बस आया यहां यात्रियों की काफी भीड़ होने से यात्री बारी-बारी से चढ़ रहे थे.यह भी अंतिम दौर में चढ़ रहा था. तब तक बस चालक गाड़ी चालू कर आगे बढ़ गया. इसी दौरान इसका पैर फिसल गया और वह गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया. दुर्घटना का शिकार होते ही रोड पर अफरा -तफरी मच गया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुन दर्जनों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. वहीं बस चालक तेजी के साथ गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया.मौजूद भीड़ ने इसे तत्काल चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है. जहां इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.