अदा की गई अलविदा की नमाज अब खुशी का रहेगा इंतजार
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20230421-WA0053-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/राजपुर :- भीषण गर्मी एवं तपिश के बीच रमजान के पाक महीने में शुक्रवार के दिन मुस्लिम भाइयों ने अलविदा की नमाज अदा की. राजपुर के विभिन्न गांव में बने मस्जिदों में पहुंचे मुस्लिम भाइयों ने नमाज के बाद कहा कि आपसी प्रेम भाईचारा बनाए रखने के लिए इस बार हिंदू मुस्लिम सभी मिलकर खुशी के साथ ईद का त्यौहार मनायेंगे. दूसरे के साथ खुशियों को बांटेगे. रमजान के एक माह पूरे होने पर चांद दिखने के दूसरे दिन ईद मनाई जाती है.
क्षेत्र के राजपुर, सरेंजा , मंगराव, संगराव, खरगपुरा, खीरी,बन्नी, देवढिया,तियरा,छतौना,भरखरा के अलावा अन्य जगहों पर अलविदा की नमाज मुस्लिम भाइयों ने अदा की.मंगराव के रोजेदार डॉक्टर शाहिद आलम, राजपुर के भिखारी अंसारी,सिकठी के तौकीर अंसारी ने बताया कि मुस्लिम धर्म में रमजान के पाक माह का बहुत ही महत्व होता है. जो लोग एक महीने तक रोजा रखते हैं. अलविदा रमजान के माह के अंतिम शुक्रवार की नमाज की जा रही है. आज सभी लोग नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत पर उनका शुक्रिया अदा करते हैं. ईद के दिन सेवई और पकवान भी बनाए जाएंगे.जिसमें मुस्लिमों के साथ सभी हिंदू भाइयों के साथ खुशियां बांटकर मनाएंगे.वर्षो पूर्व से चली आ रही गंगा जमुना तरजीह पर यह ईद इस बार भी ख़ूब सजेगी.