मौसम विभाग ने बक्सर समेत तीन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट,अगले तीन घंटे तक सतर्क रहने का किया अपील






नेशनल आवाज़ :- बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के 3 जिलों (बक्सर, कैमूर, रोहतास) में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. अगले तीन घंटों के भीतर इन जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और वज्रपात की आशंका जताई गई है.
वहीं भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी के लोगों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.शनिवार की रात से ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था. बेगूसराय जिले में आंधी-तूफान की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है. मंझौल-बखरी पावर ग्रिड को जोड़ने वाली 132KV लाइन का टावर नंबर-57 आंधी में गिर गया, जिससे दोनों अनुमंडल के करीब 200 गांवों की बिजली व्यवस्था ठप हो गई. इसके अलावा कई इलाकों में बिजली के खंभे और तार भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
नालंदा जिले में भी देर रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की घटनाएं भी सामने आई हैं. कई जगह पेड़ गिरने और खेतों में खड़ी फसल को नुकसान की खबर है.मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहें, खुले में या पेड़ों के नीचे खड़े न हों, और मोबाइल फोन या धातु की वस्तुओं से दूरी बनाए रखें.