तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की हुई मौत,पति हुआ घायल
मुआवजे के लिए दो घण्टे तक चौसा मोहनियां पथ को ग्रामीणों ने किया जाम






नेशनल आवाज़/बक्सर :- चौसा-मोहनिया मुख्य पथ पर बनारपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार 24 वर्षीय महिला सरिता देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.इसका 27 वर्षीय पति सुनील कुमार राजभर घायल हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के बारुपुर गांव निवासी सुनील राजभर अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से बक्सर गया था.
दोपहर बाद वह वापस अपने गांव लौट रहे थे.जैसे ही इनकी बाइक बनारपुर गांव के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने इनमें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक से गिरी महिला ट्रक के चपेट में आकर मौत का शिकार हो गयी.बाइक चला रहा सुनील सड़क किनारे जख्मी होकर गिर पड़ा.घटना के बाद रोड पर अफरा-तफरी मच गया.
आस -पास के ग्रामीणों ने घायल युवक को सीएचसी चौसा में भर्ती कराया . ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसे देख ग्रामीणों ने इसका पीछा करना शुरू किया. कुछ दूर जाकर ट्रक चालक सुनसान जगह देख ट्रक छोड़कर चालक भाग निकला. घटना की सूचना पर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ शव को रोड पर रखकर रोड को जाम कर दिया .लगभग दो घंटे तक रोड जाम होने के बाद गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया.
जहां पहुंचे चौसा बीडीओ व कर्मियों ने बात कर मामले को शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा गया. मौके पर पहुंचे सुभासपा नेता उदयनारायण राजभर ने कहा की परिवार काफी गरीब है. जिसको सरकार के तरफ से मुआवजा मिलना चाहिए .इस हृदय विदारक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.गांव में भी शोक की लहर है.