सरकार की पहल पर किन्नरों का बनेगा पहचान पत्र आंकड़ा संग्रह करने में लगा विभाग






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले में निवास करने वाले किन्नरों को भी अब अपना पहचान पत्र होगा.जिस पहचान पत्र के आधार पर उन्हें सभी सरकारी सुविधाओ का लाभ मिलेगा.जिसके लिए आंकड़ा संग्रह का कार्य शुरू कर दिया गया है.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आदेश संख्या 23/2025 के आलोक में जिले भर में निवास कर रहे सभी किन्नरों का आंकड़ा संग्रह किया जा रहा है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सह न्यायाधीश नेहा दयाल के मार्गदर्शन में यह आंकड़ा संग्रह किया जा रहा है. आंकड़ा संग्रह कर रहे पारा विधिक स्वयंसेवक एस के पांडेय ने बताया कि सभी किन्नरों से मिलकर उनका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड,पैन कार्ड सहित अन्य पहचान पत्र की जानकारी ली जा रही है. सरकार के निर्देश पर उनका ट्रांसजेंडर आई डी कार्ड बनाया जाएगा.जिन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ मिल सकें.वर्तमान में ट्रांसजेंडर को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, बैंक अकाउंट खोलने जैसे समस्याओं से जूझना पड़ता हैं.ऐसे में उनको परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. ट्रांसजेंडर रुबी, सानिया, पापिया, तानिया, सोनाइ सहित अन्य लोगों ने डालसा द्वारा किए जा रहे आंकड़ा संग्रह पर प्रसन्नता व्यक्त की.कार्यक्रम में एडीसीपीयू से जुड़े कर्मी धर्मेंद्र जी का सराहनीय सहयोग रहा.