मोदी सरकार युवाओं से कर रही खिलवाड़ : डॉ मनोज पांडेय महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार का जलाया पुतला






नेशनल आवाज़/बक्सर :- देश में बेतहाशा बढ़ी महंगाई के खिलाफ शहर में कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया.जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा मनोज पांडेय की अध्यक्षता में केन्द्र सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया.डॉ पांडेय ने आमजन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में बैठी हुई तानाशाह की सरकार आम जनता के ध्यान को भटका कर गलत निर्णय लेकर देश को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने का काम कर रही है.
एक ओर शासन में आने के पहले महंगाई गैस सिलेंडर किसान सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता से समर्थन मांगे थे. लेकिन सारे ध्यान को भटकाकर आम जनमानस के साथ खिलवाड़ करने का काम देश में बैठी हुई मोदी सरकार कर रही है. मोदी सरकार सत्ता में आने के पहले हर परिवार के सदस्यों को 15/ 15 लाख रुपए देने का वादा किया था. किसानो की दुगनी आय हर साल बेरोजगार युवक को दो करोड़ नौकरी सहित कई वादे किए .
लेकिन हर वादे पर विफल साबित मोदी सरकार हुई झूठ की प्रकाष्ठा को भी पार कर चुकी है .देश में हिंदू मुसलमान पाकिस्तान मंदिर मस्जिद के नाम पर राजनीति करके लोगों का ध्यान एवं एक दूसरे को लड़ाकर शासन सत्ता पर काबिज रहने का हथकंडा अपना ली है. डॉ पांडेय ने कहा कि देश के कुशल एवं निर्भीक ईमानदार प्रधानमंत्री रहे डॉ मनमोहन सिंह पर भी टीका टिप्पणी करने में पीछे नहीं हटाने वाली भाजपा सरकार आज खुद महंगाई पर काबू पाने में असफल है. इस सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.पुतला दहन कार्यक्रम में डॉ प्रमोद ओझा वीरेंद्र राम ,संजय पांडेय ,महिमा उपाध्याय, निर्मला देवी, पुष्पा वर्मा, राजा रमन पांडेय, कुमकुम देवी ,संजय कुमार दुबे , रुनी देवी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं समाज सेवी उपस्थित थे.