जीविका समूह एवं किसान समूह को 80 प्रतिशत पर मिलेगा कृषि बैंक यंत्र
पराली प्रबंधन एवं जैविक खेती से अवगत हुए किसान
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय ई किसान भवन के प्रांगण में गुरुवार को रबी महोत्सव सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया .कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार मांझी, कृषि वैज्ञानिक आरिफ परवेज के अलावा अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसकी अध्यक्षता प्रगतिशील किसान मनोज कुमार सिंह एवं संचालन कृषि समन्वयक अमान अहमद एवं संजय सिंह ने किया.इस महोत्सव में किसानों को संबोधित करते हुए जिला यंत्रीकरण पदाधिकारी दिलीप कुमार शर्मा ने कहा कि इस बार 108 यंत्रों पर अनुदान है.
यंत्र के अनुसार 40 से 80% तक अनुदान है.इस बार किसानों को टूल किट दिया जाएगा. जिसका कुल लागत मूल्य लगभग ₹1000 है.जिसमें किसान सिर्फ ₹200 का अनुदान देकर इस टूलकिट को ले सकते हैं. जिसमें किसानों को हसिया, खुरपी एवं कुदाल दिए जाएंगे. कृषि बैंक यंत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि इसकी कुल लागत लगभग 10 लाख तक है.जीविका समूह या अन्य कृषक हित समूह के लिए इन्हें 80% तक अनुदान दिया जाएगा.
जिसमें जुताई,बोआई, कटाई यंत्र किसानों को दिया जाएगा. वहीं निजी तौर पर लेने पर इन्हें 40% अनुदान दिया जाएगा. राज्य सरकार के तरफ से किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए यह योजना दी जा रही है. किसानों को फसल अवशेष का प्रबंधन बहुत जरूरी है.खेतों में पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि इसमें आग लगाने पर मिट्टी में मौजूद कार्बन हाइड्रोजन सल्फर एवं उसके ऊपरी पोषक तत्व जल जाता है. जिससे फसल की पैदावार कम हो जाती है.
रासायनिक दवा का छिड़काव नहीं करें. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि एफएलडी योजना के तहत किसान शेडनेट लगाकर खेती कर सकते हैं. जिसके लिए 75% अनुदान दिया जाएगा. इसके अलावा मशरूम के लिए 90% अनुदान है. पहली बार कृषि विभाग के तरफ से चौथे कृषि रोड मैप में मसाला योजना के तहत किसानों को मिर्च हल्दी की खेती करने के लिए ₹20000 प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा.गेंदा फूल की खेती के लिए 75% अनुदान है.
किसानों को आगे बढ़ाने के लिए मधुमक्खी पालन एवं कृषि संबंधित अन्य कार्य के लिए 75 से 80% तक अनुदान दिया जाएगा. जिसमें समूह को प्राथमिकता दी जाएगी.बीसीओ अमित कुमार ने बताया कि इस बार सहकारिता विभाग के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में आगामी 15 नवंबर से धान की अधिप्राप्ति शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए किसान अभी से ही ऑनलाइन कर सकते हैं.
साधारण किसान 2183 रुपए प्रति क्विंटल एवं ग्रेड का धान 2203 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी. कोई भी किसान अपने पंचायत में निबंधन करा सकते हैं जो अपनी धान की अधिप्राप्ति किसी भी पैक्स इकाई में कर सकते हैं.मुखिया अनिल सिंह ने किसान हित में आवाज उठाते हुए कहा कि कृषि विभाग के तरफ से समय पर किसानों को योजनाओं की जानकारी नहीं दी जाती है. इससे किसान लाभान्वित नहीं होते हैं.जिस पर अधिकारियों ने कहा कि इस पर पहल की जाएगी. वहीं किसान नागेश्वर सिंह यादव ने किसानों की समस्या को लेकर बात रखा. जिस पर अधिकारियों ने कहा कि इस बार सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.मुखिया आनंद प्रकाश सिंह ,जगलाल चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव ने किसानों से कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपील किया.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार मांझी ने किसानों को अनुदानित बीज एवं उसके लक्ष्य पर चर्चा करते हुए किसानों को जागरूक किया कि किसान बीज लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें और इसके बाद विभिन्न प्रकार के बीजों को प्राप्त करें. आत्मा के तरफ से एटीएम योगेश कुमार मिश्रा ने किसानों को प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण की जानकारी देते हुए कहा कि किसान अगर समूह बनाकर खेती करें तो उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
इसके अलावा महिला खाद्य सुरक्षा एवं महिला समूह पर भी चर्चा करते हुए किसानों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. इस मौके पर सहायक उद्यान निदेशक किरण भारती, कार्यालय सहायक दिनेश कुमार शर्मा,लेखापाल सियानंद सिंह,कृषि समन्वयक संजय सिंह, महिपाल राय, अभिषेक कुमार के अलावा विभिन्न गांव से पहुंचे किसान प्रशिक्षण में भाग लिया.