मासूम बच्ची की हत्या कर माँ ने ममता के आंचल को किया शर्मसार








नेशनल आवाज़/बक्सर: जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर गांव में मां ने मासूम बच्चे की हत्या कर ममता के आंचल को शर्मसार कर दिया है. जिसकी चर्चा हर लोगों की जुबान पर है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नया भोजपुर गांव के वार्ड आठ, पूरब टोला में पप्पू गोंड के घर में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची को उसकी सौतेली मां ने ही हत्या कर निर्दयता से उसे जलाने का प्रयास किया.
जिसमें असफल होने पर उसने अधजले शव को घर के अंदर बक्से में बंद कर दिया.मासूम बच्ची पिछले कुछ दिनों से लापता थी. परिवार ने पुलिस से संपर्क नहीं किया. शनिवार को जब मृतका की दादी ने घर में रखा बक्सा खोला, तो उसमें एक बोरी में लिपटा हुआ अधजला शव मिला. शव से तेज दुर्गंध फैल रही थी.जिससे पूरा घर और आसपास में यह बात आग की तरह फैल गया.
दादी के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर मृतका के परिजनों से पूछताछ की. सौतेली मां को हिरासत में ले लिया गया.घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचकर.मृतका की सौतेली मां को हिरासत में ले लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.