तिलक समारोह से लौट रहे टेंपो में कार ने मारी टक्कर एक की हुई मौत चार लोग हुए घायल
खुशियों के माहौल में छाया मातम








नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के डुमराँव थाना क्षेत्र के टेढ़की पुल के समीप रविवार को तिलक समारोह से लौट रहे टेंपो में एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से नगपुरा गांव निवासी सोनू राय राय की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना में चार अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
इन घायलों में उत्तर प्रदेश के नरही थाना क्षेत्र के कोर्ट अंजोरपुर गांव निवासी गोपाल मिश्रा, नगपुरा गांव के नीतीश कुमार राय, आयुष कुमार एवं मनोज साह है. जिनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगपुरा गांव के रहने वाले केदार चौबे की पुत्री की शादी को लेकर वर पक्ष के गांव चुआड़ में तिलक चढ़ाने के लिए गए हुए थे.
शनिवार की देर रात दोनों पक्ष के परिजन खुशियों के माहौल में तिलक समारोह बिताया. रविवार की सुबह वापस नागपुरा लौटने के दौरान जैसे ही टेंपो टेढ़की पुल के पास पहुंचा. तभी डुमरांव के तरफ से तेज गति में आ रही एक शिफ्ट डिजायर कार ने इसमें टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गया.रोड पर अफरा-तफरी मच गया. आसपास के मौजूद ग्रामीणों ने इन सभी को अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डुमरांव थाना अध्यक्ष विंदेश्वरी कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद कार पर सवार सभी लोग फरार हैं. दोनों गाड़ियों को जप्त कर थाने लाया गया है. वही घटना के बाद दोनों परिवार के खुशियों के बीच मातम छा गया है .परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.