खेत पर काम के लिए जा रहे व्यक्ति पर गिर गया धारा प्रवाहित तार हुई मौत
नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के मड़निया गांव के बाधार में बुधवार की सुबह खेत पर काम के लिए जा रहे एक 38 वर्षीय व्यक्ति के ऊपर धारा प्रवाहित तार टूट कर गिर जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार गांव के ही अशोक सिंह अपने खेत के तरफ काम करने के लिए जा रहे थे. तभी खेतों के बगल से होकर गुजर रहे हाईटेंशन तार अचानक टूट कर गिर गया. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने इस घटना को देखते ही जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर बिजली सप्लाई बंद किया गया. बेसुध अवस्था में पड़े व्यक्ति को हटाकर ग्रामीणों ने घंटों तक शरीर को रगड़ा. फिर भी शरीर में कोई हरकत नहीं आया. स्थानीय चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीने से जर्जर तार लटक रहा था. जिसको लेकर बिजली विभाग को कई बार लिखित आवेदन देकर तार को बदलने की मांग की गई थी.फिर भी उसे ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया था. अधिकतर खेतों से होकर गुजरने वाला तार लचीला होकर खेत के नजदीक तक पहुंच गया है. खेतों में काम करते वक्त या ट्रैक्टर पर बोझा ले जाते वक्त भी कभी-कभी हादसा हो जाता है.
अभी पिछले दो दिन पूर्व सिसराढ़ गांव में भी जर्जर तार टूटने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मौत की खबर से परिजनों में भी कोहराम मच गया है.मृतक के बच्चे पत्नी एवं माता-पिता का रोते रोते बुरा हाल है.