डीडीसी ने कृषि फार्म हाउस का किया निरीक्षण
समेकित कृषि प्रणाली अपनाने के लिए किसानों को किया प्रेरित
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के प्रगतिशील किसान मिथिलेश पासवान के कृषि फार्म हाउस पर पहुंचे डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने निरीक्षण किया.फार्म हाउस में समेकित कृषि प्रणाली के तहत की गई खेती के विभिन्न पहलुओं की बिंदुवार जायजा लिया. लाखों की लागत से बने पोल्ट्री फार्म में पहुंचे इन्होंने अंडा देने वाली मुर्गी के पालन पोषण, रखरखाव एवं उनको समय पर दी जाने वाली आवश्यक दवाइयों की जानकारी से अवगत होने के बाद इनसे होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया.
तालाब में विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजातियों की जानकारी लिया. किसान मिथिलेश पासवान ने बताया कि फिलहाल इस तालाब में रोहू, कतला ,ग्रॉस, चाइना के अलावा कई अन्य मछलियों की प्रजातियां पाली गई है. बकरी फार्म हाउस में एक सौ बकरी पाली गयी है.यह बंगाल से लाई गयी है.बकरियों को समय-समय पर दी जाने वाली आवश्यक दवाइयों की जानकारी प्राप्त किया.इसके अलावा कई एकड़ क्षेत्र में फैले हुए भूभाग पर बागवानी, धान की खेती को देख काफी खुश नजर आए.
तालाब किनारे इन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति भी जागरूक किया. इन्होंने कहां की बदलते समय के साथ कृषि एवं वानिकी लोगों के लिए जरूरी है. अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ने की जरूरत है. किसानों को समेकित कृषि प्रणाली अपनाकर और अधिक आर्थिक तरक्की करने की जरूरत है. जिस तरह से हम मशीन के युग में अन्य उद्योग धंधों को स्थापित कर रहे हैं.आने वाले दिनों में कृषि का बहुत बड़ा महत्व है. अगर किसान अपने खेत में अनाज का उत्पादन ना करें तो लोगों का जीविका चलाना भी मुश्किल हो सकता है.
हर व्यक्ति को भी कृषि पर ध्यान देने की जरूरत है.आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर राजपुर कृषि के क्षेत्र में विकसित रहेगा. इसके लिए सरकार के तरफ से भी सहयोग किया जा रहा है. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, सहायक उद्यान निदेशक किरण भारती ,बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, बीपीआरओ ममता कुमारी, पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर ,सीओ सोहन राम ,स्वच्छता समन्वयक रूपेश कुमार सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.