प्रत्याशी आपके द्वार के तहत घर-घर पहुंचे मिथिलेश तिवारी






नेशनल आवाज़/बक्सर :- एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव तथा बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने डुमरांव विधानसभा के डुमरांव ग्रामीण मंडल में व्यवहार न्यायालय डुमरांव, रामपुर, रामसर मठिया,सोवां गढदेवी स्थान,अरिआंव महावीर चबुतरा, लाखनडिहरा, छतनवार ग्राम कचहरी शिव मंदिर पर जाकर प्रत्याशी आपके द्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया. एनडीए प्रत्याशी के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.जगह जगह पर ग्रामीणों द्धारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें श्री तिवारी ने हर एक मतदाता से व्यक्तिगत मिल कर लोगो से हाल चाल जाना.
उक्त चौपाल कार्यक्रम के सम्बोधन में मिथलेश तिवारी ने कहा कि आज मोदी जी की देश भर में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनायें गांव और लोगों में देखनें को मिल रही है.हर गांव के हर घर में किसी ना किसी तरह से मोदी जी द्धारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभार्थी दिखाई पड़ रहा है.उसी तरह देश के बाहर हर देश में मोदी जी का प्रतिबिम्ब किसी ना किसी रूप में दिखाई दे रहा है.आज सारी दुनिया मोदी जी को लोहा मान रही है.भारत का यह प्रधानमंत्री पुरी दुनिया में एक ग्लोबल लीडर के रुप में दिखलाई पड़ रहें हैं.कहने का मतलब है कि देश ही नही देश के बाहर भी भारतीय प्रधानमंत्री के विकास का जलवा बिखेरेंगे लगा है.
आगे तिवारी ने कहा कि यह 2024 का चुनाव भ्रष्टाचार बनाम राष्ट्रवाद का है.विपक्ष आज भ्रष्टाचार का पौधा लगाता है और मोदी जी राष्ट्रवाद का पौधा लगातें है. बक्सर एक ऐतिहासिक, धार्मिक जगह है तो मोदी जी कुछ सोंच कर ही यहां के प्रतिनिधित्व करने के लिए मिथलेश को भेजा है. इसलिए हमें विश्वास है कि आप सब इस मिथलेश को आशीर्वाद देने का काम करेंगे ताकि मोदी जी को सम्बल प्रदान किया जा सके.
इसके बाद उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद किया. मौके पर विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, अखिलेश सिंह जिला अध्यक्ष लोजपा, दिनेश सिंह,लाला सिंह जदयू,राजीव पाठक मंडल अध्यक्ष डुमरांव ग्रामीण, शीला त्रिवेदी, धनंजय राय, अमित पांडेय,धनजी पाण्डेय, रामाश्रय राम,भरत प्रधान तथा एनडीए गठबंधन के स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

